सर्वनाम

  • संज्ञा के स्‍थान पर जिन शब्‍दों का प्रयो्ग किया जाता है
  • हिन्‍दी यर्वनाम की 11 संख्‍या है ,जैसे:- मैं , तू , आप , यह , वह , जो , सो , कोई , कुछ , कौन , क्‍या

सर्वनाम के प्रकार

  1. पुरूषवाचक सर्वनाम
  2. वक्‍ता , श्रोता और अन्‍य का बोध कराने वाला सर्वनाम

पुरूषवाचक तीन प्रकार के

  1. उत्‍तम पुरूष
  2. वक्‍ता या लेखक जिन सर्वनामों का प्रयोग अपने लिए करता है ।जैसे :- मै , हम
  1. मध्‍यम पुरूष्
  2. वक्‍ता या लेखक जिससे अपनी बात कहता है उसके लिए प्रयुक्‍त होने वाले सर्वनाम
  3. जैसे :- तू , तुम , आप
  1. अन्‍य पुरूष
  2. वक्‍ता या लेखक , श्रोता या पाठक से जिसके विषय में बात करता है उसके लिए प्रयुक्‍त होने वाला सर्वनाम
  3. जैसे :- वे , वह , यह , ये
  • निजवाचक सर्वनाम
  • वक्‍ता या लेखक जहॉ अपने लिए ‘आप’ या ‘अपने आप ‘ शब्‍द का प्रयोग करते है।
  • जैसे :- आप स्‍वयं अपना काम करिये । मै अपने आप काम कर लूंगा। आप भला तो जग भला ।
  • प्रश्‍नवाचक सर्वनाम
  • प्रश्‍न पूछने के लिए जिन सर्वनाम शब्‍दों का प्रयोग किया जाता है ।
  • जैसे :- कौन शोर कर रहा है? , तुझे क्‍या हो गया है ?, तुम्‍हारा कहाँ घर है ?
  • सम्‍बंधवाचक सर्वनाम
  • वाक्‍य में संज्ञा या सर्वनाम के साथ सम्‍बन्‍ध प्रदर्शित करने के लिए जिस सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है।
  • जैसे :- जो करेगा सो भरेगा। जिसकी लाठी उसकी भैंस । जो देता है सो लेता है। जो कही गया वही करो।
  • निश्‍चयवाचक सर्वनाम
  • जिन सर्वनाम से किसी निश्चित वस्‍तु का बोध होता है। यह , वह , ये , वे
  • जैसे :- यह उपयोगी साधन है। ये भ्रष्‍टाचार के प्रबल विरोधी है। वह बहुत सुन्‍दर है। वे अच्‍छे लोग नहीं है।
  • अनिश्‍चयवाचक सर्वनाम
  • जिन सर्वनाम शब्‍दों से किसी निश्चित वस्‍तु का बोध न हो
  • जैसे :- कोई आ रहा है। तवह कुछ लाया था ।
  • सर्वनाम के प्रयोग के नियम
  • स्‍त्रीलिंग और पुल्लिंग के आधार पर सर्वनाम में परिवर्तन नहीं होता ।जैसे :- यह , वह , मैं , तुम , स्‍त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों के समान रहते हैं। जैसे :-
  • वह जाता है। वह जाती है।
  • वचन और कारक के आधार पर सर्वनामों में रूपातंर होता है। जैसे :- मैं का हम , तू का तुम , मेरा का हमारा , आप का आपने , आपसे , आपको , आपके लिए
  • सर्वनाम जिस संज्ञा के स्‍थान पर प्रयुक्‍त होता है उसी के अनुसार लिंग और वचन में परिवर्तन होता है।
  • उत्‍तम पुरूष सम्‍बन्‍ध कारक के चिन्‍ह ‘का’ ‘की’ ‘के’ क्रमश: ‘रा’ ‘रे’ के रूप में बदल जाते है।
  • मै , तू , यह , वह विभक्ति रहित सर्वनाम कर्ता कारक के बहुवचन में क्रमश: ‘हम’ ‘तुम’ ‘ये’ ‘वे’ के रूप में परिवर्तित हो जाते है।  

Leave a comment